उत्तर प्रदेश

दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता को फांसी पर लटकाया

Murder-logo1पीलीभीत : कोतवाली देवरिया क्षेत्र के गांव लभुआ में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता को फांसी पर लटका दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, कोतवाली बीसलपुर निवासी स्वर्गीय तेजबहादुर की बेटी मधुरानी की शादी छह साल पहले कोतवाली देवरिया क्षेत्र के गांव लभुआ में रहने वाले हरपाल सिंह के साथ हुई थी। मधुरानी सात भाइयों में एकलौती बहन होने के कारण सबकी लाडली थी। आर्थिक रूप से ज्यादा संपन्न नहीं होने के बाद भी भाई उसकी पूरी देखभाल करते थे। रक्षाबंधन मनाने के लिए वह मायके आई थी और रविवार की सुबह ही वापस ससुराल गई थी। बताया जा रहा है कि ससुराल वाले अक्सर मधुरानी के भाइयों पर पैसा लाने का दबाव बनाते थे। इसका विरोध करने पर मधुरानी को कई बार पीटा भी गया। रविवार को मायके से खाली हाथ लौटने पर उसकी जमकर पिटाई की गई। फिर रात में ही उसे फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। कोतवाल सिकंदर सिंह यादव ने बताया कि मृतका के भाई रामअवतार की तहरीर के आधार पर आरोपी पति हरपाल, सास और ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी रात में ही शव को छोड़कर फरार हो गए थे। हालांकि, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button