फीचर्ड

दिमाग का ऑपरेशन चलता रहा, मरीज़ गिटार बजाता रहा…

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ playing-guitar_650x400_61453876368दक्षिणी चीन से एक अनूठी ख़बर सामने आई है, जहां एक संगीतकार अपने दिमाग पर किए जा रहे जटिल ऑपरेशन के दौरान गिटार बजाता रहा, ताकि डॉक्टर यह जानते रह सकें कि उसकी अंगुलियों में हरकत करने की क्षमता बनी हुई है…

चीनी मीडिया के मुताबिक, संगीतकार का नाम ली शियॉन्ग (Li Xiaong) हैं, और उसे ’90 के दशक में एक न्यूरोलॉजिकल समस्या हो गई थी, जिसकी वजह से वह न कोई धुन तैयार कर पाता था, न गिटार बजा पाता था… ‘टेलीग्राफ’ के अनुसार, दक्षिणी चीन के शेंजेन (Shenzhen) प्रांत में हुए इस ऑपरेशन के दौरान ‘डॉक्टरों ने 57-वर्षीय मरीज़ के दिमाग में बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रोड प्लान्ट किए, जिनकी उम्र लगभग 10 साल होगी…’

‘Today.com’ ने अस्पताल के एक न्यूरोलॉजिस्ट के हवाले से बताया कि ऑपरेशन के दौरान संगीतकार का होश में रहना ज़रूरी था, ताकि डॉक्टर उसके दिमाग के उन हिस्सों में इलेक्ट्रोड प्लान्ट कर सकें, जो उसकी अंगुलियों की मांसपेशियों को नियंत्रित करते हैं… ऑपरेशन के दौरान संगीतकार द्वारा गिटार बजाते रहने से इन इम्प्लान्टों की कामयाबी की जांच होती रही…

 

Related Articles

Back to top button