दिल्लीब्रेकिंग

दिल्ली के 17 मेट्रो स्टेशन बंद, कई जगह यातायात में बदलाव

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस के कहने पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने 17 मेट्रो स्टेशनों पर आवागमन बंद कर दिया है। सातों मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, यहां पर ट्रेनें भी नहीं रुक रही हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने ट्वीट किया है कि इन स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेन नहीं रुकेंगी।

इससे पहले दो दिन पहले मंगलवार को भी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर उत्तर-पूर्व दिल्ली के 17 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए थे।

Related Articles

Back to top button