दिल्लीफीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली : भाजपा नहीं बनाएगी सरकार,फिर चुनाव के आसार

hrनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को दिल्ली के उप राज्यपाल को साफ कर दिया कि वह दिल्ली में सरकार नहीं बनाएगी क्योंकि 7० सदस्यीय विधानसभा में उसके पास सरकार बनाने लायक बहुमत नहीं है। इस बयान के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में नए सिरे से विधानसभा चुनाव कराए जाने के आसार बन गए हैं। उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात करने के बाद नवनिर्वाचित भाजपा विधायक दल के नेता हर्षवद्र्धन ने गुरुवार को कहा कि वे विपक्ष में बैठना पसंद करेंगे। भाजपा नेता ने मीडिया से कहा कि उन्होंने उप राज्यपाल जंग से कहा कि स्पष्ट बहुमत के अभाव के कारण हमारे लिए विपक्ष में बैठना बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा ‘‘सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते उप राज्यपाल ने हमें सरकार गठन के बारे में चर्चा के लिए आमंत्रित किया था। हमारे पास 32 विधायक हैं और सरकार बनाने के लिए आवश्यक 36 से 4 विधायक कम होने के कारण हम सरकार नहीं बना सकते।’’ उन्होंने कहा ‘‘हमारे पास बहुमत से चार विधायक कम हैं…हम अपने फैसले के लिए लोगों से माफी मांगते हैं।’’ हर्षवद्र्धन ने कहा कि सरकार बनाने में असमर्थ रहने के कारण नए सिरे से चुनाव होने लिए भाजपा को जिम्मेवार नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि उप राज्यपाल के पास एक सप्ताह के भीतर सरकार बनाने की संभावना तलाशने का समय है। उन्होंने छूटते ही कहा कि भाजपा दूसरे चुनावी जंग के लिए तैयार है। आप यह साफ कर चुकी है कि वह न तो किसी को समर्थन देगी और न ही सरकार बनाने के लिए किसी अन्य पार्टी से समर्थन लेगी। आप ने भी कहा है कि वह नए सिरे जनादेश लेना बेहतर समझती है।

Related Articles

Back to top button