अपराधउत्तर प्रदेशदिल्लीराज्यलखनऊ

दिल्ली में किन्नरों का उत्पात, सरेआम की अश्लील हरकत

ट्रांसजेंडर : दिल्ली पुलिस और किन्नरों के बीच टकराव की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं। साउथ दिल्ली के कई रेस्तरां, मॉल्स और मल्टीप्लेक्स के बाहर इन लोगों का उत्पात देखा जा सकता है। इन जगहों पर किन्नर बधाई के रूप में लोगों से पैसे मांगते दिख जाते हैं। जब लोग उन्हें पैसे देने से इनकार कर देते हैं, तो वे लोगों के साथ बदतमीजी पर उतर जाते हैं। इनसे निपटने के लिए जब पुलिस इनके सामने आती हैं, तो ये किन्नर उन्हें भी परेशान करने से बाज नहीं आ रहे।

इनकी इन हरकतों से आम आदमी के साथ पुलिस भी बेबस नजर आ रही है। एनबीटी के मुताबिक इसी तरह की एक घटना शुक्रवार रात हौज खास विलेज के पास देखने को मिली। यहां किन्नरों के एक ग्रुप ने कुछ लोगों से पैसा मांगने शुरू कर दिए, जब उन्हें पैसे देने से मना कर दिया गया, तो वे उनसे बदतमीजी करने लगे। वहीं पास में ही मौजूद पुलिस ने जब ये नजारा देखा, तो उन्होंने उनसे वहां से चले जाने को कहा। लेकिन वे फिर भी कहां मानने वाले थे, वे पुलिस के सामने भी बदतमीजी करने लगे यहां तक कि उनमें से कुछ किन्नरों ने तो हद ही कर दी। सात-आठ किन्नरों के इस ग्रुप ने सरेआम लोगों के सामने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं एक किन्नर ने तो अपने पूरे कपड़े उतार दिए और वहां से गुजरने वाली एक कैब पर चढ़ कर लोगों की ओर भद्दे इशारे करने शुरू कर दिए। जबकि तीन-चार किन्नरों ने वहां उत्पात भी मचाया। उन्होंने कैब की एक साइड पर बाहर से लात मार कर उसपर तोड़-फोड़ करने की कोशिश की। उनकी इन हरकतों को देखकर कैब वाले ने भी डरकर अपनी कार वहीं रोक दी। बताया जाता है, कि बाद में इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने इन्हें पकड़ा। जानकारी के मुताबिक साउथ दिल्ली के हौज खास के अलावा किन्नरों का यह ग्रुप ग्रीन पार्क, लाजपत नगर और आईआईटी के पास भी काफी सक्रिय है। पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि पहले तो ये लोग बधाई के नाम पर लोगों से पैसे की मांग करते थे| लेकिन अब इन लोगों ने आते-जाते लोगों को लूटना शुरू कर दिया है। हालांकि अब पुलिस ने भी इनके खिलाफ कड़े एक्शन लेने शुरू कर दिए हैं। इस पूरे मामले में साउथ दिल्ली के डीसीपी रोमिल बानिया का कहना है, कि किन्नरों द्वारा लोगों को परेशान करने की शिकायतें मिलने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है। जिला पुलिस को बोल दिया गया है, कि इनके प्रति जीरो टॉलरेंस रखा जाए। इनकी इस तरह की हरकतें कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button