ज्ञान भंडारदिल्लीराज्य

दिल्ली में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए, 7 और मरीजों की मौत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार (19 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के 135 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से सात और लोगों की मौत हो गई। मृतकों की उक्त संख्या एक अप्रैल के बाद सबसे कम है। इस दौरान 201 लोग कोरोना से ठीक हुए। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर घटकर 0.18 प्रतिशत रह गई है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत दर्ज की गई। शहर में अब तक कोरोना महामारी से 24,907 मरीजों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में कोरोना के अभी 2372 सक्रिय मामले

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14,32,168 हो गई है। दिल्ली में तीन अप्रैल को कोविड-19 से 10 मौतें हुई थीं। दिल्ली में कोरोना के अभी कुल 2372 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में अभी तक कुल 1404889 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अभी केंटनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 5261 हो गई है।

जानिए दिल्ली में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग का हाल

दिल्ली में कोरोना वैक्‍सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 77605 लोगों को वैक्‍सीन दी गई। इसमें में से 62230 लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज जबकि 15375 लोगों को वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी गई। राजधानी में अब तक 6424166 लोगों को वैक्‍सीन दी जा चुकी है, जिसमें कुल 4871781 को वैक्‍सीन की पहली डोज और 1552385 को वैक्‍सीन की दोनों डोज मिल चुकी है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 75687 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 53942 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्‍ट किए गए जबकि 21745 रैपिड एंटीजन टेस्‍ट किए गए हैं। दिल्‍ली सरकार अबतक कुल मिलाकर 20702001 टेस्‍ट करा चुकी है।

Related Articles

Back to top button