ब्रेकिंगराजनीति

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुबह 10 बजे तक पड़ जाएं भाजपा के पूरे वोट : अमित शाह

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की कोशिश है कि आठ फरवरी को सुबह 10 बजे तक पार्टी के सभी वोट पड़ जाएं। भाजपा ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे मतदान बाद ही जलपान करें। खुद गृह मंत्री अमित शाह ने 13 हजार 750 बूथ प्रभारियों को इसके लिए खास निर्देश दिए हैं। भाजपा सूत्रों ने बताया कि अमित शाह ने बूथ प्रभारियों को जारी निर्देश में कहा है कि अपना वोट डाल देने में ही बहादुरी नहीं है, बल्कि पास-पड़ोस और मित्र मंडली का वोट भाजपा को डलवाने में बहादुरी है। उन्होंने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता मतदान के दिन सुबह छह बजे ही उठ जाएं और अपनी टीम के लोगों के साथ घर-घर जाकर वोटर्स को बूथ तक ले जाने में जुट जाएं। कोशिश रहे कि सुबह 10 बजे तक भाजपा का हर वोटर कमल का बटन दबा दे।

भाजपा के एक नेता ने आईएएनएस से कहा कि अमित शाह का मानना है कि हर आदमी की रोजाना की जिंदगी में ढेरों काम होते हैं। कब कौन किस मुसीबत में फंसकर वोट देने न जा पाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में सुबह उठने के बाद का काम निपट जाए तो फिर कोई चिंता नहीं रहेगी। शाह अपनी हर नुक्कड़ सभा में भी पार्टी समर्थकों से सुबह 10 बजे तक हर हाल में वोट डाल देने की अपील करते रहे हैं।

Related Articles

Back to top button