दिल्ली
दिल्ली में महंगा हुआ अमूल दूध, एक रुपए प्रति पाउच की वृद्धि
अमूल ने करीब दो साल बाद अपने दूध के दाम में बढ़ोत्तरी की है। अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी ने बताया कि बीते दो साल के दौरान दूध के खरीद मूल्य में करीब 19 से 20 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है। इस कारण कंपनी ने पाउच मिल्क का दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। अमूल के 500 मिली और एक लीटर दोनों पैक पर एक रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।
शुक्रवार से अमूल का स्लिम एंड ट्रिम ब्रांड से मिलने वाला डबल टोंड दूध का 500 मिली का पाउच 17 के बजाय 18 रुपए का मिलेगा। इसी तर-इसी तरह अमूल ताजा (टोंड मिल्क) 500 मिली के लिए 20 रुपए और 1 लीटर के लिए अब 39 रुपए देने होंगे।