मां हमेशा अपने बच्चों और घर के कामों में लगी रहती है और खुद पर इतना ध्यान नहीं देती हैं। तो क्यों न इस दिवाली अपनी मॉम को ब्यूटी किट गिफ्ट करें। आखिर हर मां को खूबसूरत दिखने का हक है। इसमें आप उनके लिए उनकी पसंद की लिपस्टिक, लोशन, नाइट क्रीम, अंडर आई जेल वगैरह एड करवा सकते हैं।
आर्टिफिशल ज्वेलरी या अक्सेसरीज
इन दिनों आर्टिफिशल ज्वेलरी काफी ट्रेंड में है। बाजार में इसके एक के एक से बढ़कर एक डिजाइन मौजूद हैै। इस दिवाली आपकी मां जो साड़ी पहनने वाली है आप उसके मैचिंग की ज्वेलरी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।