मनोरंजनराष्ट्रीय

दीप्ति सरना किडनैपिंग पर बोले शाहरूख- ‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग फिल्मों से गलत सीख लेते हैं’

103612-379358-srk-700दस्तक टाइम्स एजेंसी/ नई दिल्ली : सुपरस्टार शाहरूख खान ने कहा कि कोई भी फिल्म निर्माता इस उद्देश्य से सिनेमा नहीं बनाता कि लोग इससे गलत सीख लेंगे और यह दुखद है कि कई बार दर्शक फिल्म देखकर गलत चीजों से प्रभावित हो जाते हैं।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक अपहरण के सिलसिले में पुलिस ने दावा किया कि आरोपी शाहरूख खान की 1993 की फिल्म ‘डर’ से प्रभावित था जिसके बाद अभिनेता से इस बारे में पूछा गया था।

शाहरूख ने कहा, ‘फिल्म हस्तियों का प्रशंसकों पर शानदार प्रभाव पड़ता है। मेरा मानना है कि हमारा लोगों पर सकारात्मक ज्यादा और नकारात्मक कम असर पड़ता है। हमारा काम उन पर उससे ज्यादा असर करता है जितना हम सोचते हैं। कोई भी फिल्म निर्माता लोगों पर नकारात्मक असर के लिए फिल्म नहीं बनाता। कई बार लोग गलत सीख ले लेते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’

Related Articles

Back to top button