पर्यटन

दुनिया की 6 बेहतरीन इमारतें, जो हैं मशहूर अपनी अनोखी बनावट के लिए

2_1445924305दस्तक टाइम्स/एजेंसी: दुनिया के उन बिल्डिंगों की सैर करेंगे जो खासतौर पर अपनी बनावट के लिए मशहूर हैं। न सिर्फ डिजाइनिंग बल्कि एनवायरमेंट फ्रैंडली भी हैं। सोलर एनर्जी से चीजों को रिसाइकिलिंग करने के काम से लेकर ऊंची बिल्डिंग जैसे तमाम अवॉडर्स भी अपने नाम कर चुकी हैं।
 

वाटर बिल्डिंग रिसॉर्ट, स्पेन

दुनिया की पहली ऐसी बिल्डिंग जो हवा को पानी के बदलती है। ऐसा किसी मैजिक की वजह से नहीं बल्कि सोलर एनर्जी के कारण होता है। इसके अलावा यह बिल्डिंग बारिश और मरीन वाटर की भी रिसाइकिलिंग का काम करता है। पानी के बूंद जैसी शेप वाली वाटर बिल्डिंग रिसॉर्ट एक हाई क्लास होटल है। जिसमें एक्वेरियम से लेकर जिम, स्पा, कॉन्फ्रेंस रूम जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। हर किसी को अपनी तरफ अटैक्ट करती यह बिल्डिंग आर्किटेक्चर का बेस्ट एक्जामपल है।
 
Other buildings: स्पेसपोर्ट अमेरिका, न्यू मेक्सिको
द थ्री ग्रेसेस, दुबई

द लिंक्ड हाइब्रिड, बीजिंग

साइबरटेक्चर एग, मुंबई

वाटरफ्लक्स आर्ट म्यूजियम, स्विजरलैंड

Related Articles

Back to top button