फीचर्डराष्ट्रीय

दुरंतो एक्सप्रेस में सूप बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया ‘टॉयलेट वाटर’?

एजेंसी/ernakulamdurontoex_146347667177_650x425_051716025145अगर दुरंतो एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैं और सूप पीने का मन कर रहा हो तो जरा संभल के. ऐसा इसिलए क्योंकि अफवाहों के बाजार में अब यह भी खबर है कि दूरंतों एक्सप्रेस का किचन स्टाफ सूप बनाने के लिए टॉयलेट वाटर इस्तेमाल कर रहा है.

यह आरोप है इरनाकुलम-कोलकाता दुरंतो एक्सप्रेस के एक पैसेंजर का. जिसमें रविवार को इस संबंध में शिकायत भी दर्ज की है. शिकायतकर्ता का कहना है कि एक व्यक्ति ने इस बारे में जानकारी दी कि उसने पैंट्री कार ऑफिशियल को टॉयलेट में लगे नलों से पानी लेकर टोमैटो सूप बनाते देखा है.

इस मामले में कोझिकोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को लिखित शिकायत दी गई है. यहां पर पैसेंजर ने 15 मिनट तक ट्रेन रोककर काफी विरोध भी किया. कोझिकोड स्टेशन मास्टर ने पैसेंजर को मामले में जरूरी कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया है.

Related Articles

Back to top button