स्पोर्ट्स

दूसरे टेस्ट में विराट को रोकना आसान नहीं होगा : स्टार्क

बेंगलुरू (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के अनुसार दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली शानदार तरीके से वापसी का प्रयास करेंगे और ऐसे में उन्हें रोकना आसान नहीं होगा। पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में स्टार्क को कोहली का विकेट मिला था पर उनका मानना है कि दूसरे टेस्ट में उन्हें आउट करना आसान नहीं होगा। स्टार्क ने लिखा है, ”सीरीज की शुरुआत में उनका विकेट लेना मेरे लिए खुशी की बात है। हम सभी जानते हैं कि वह विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। वह पहले से ही इस साल काफी रन बना चुके हैं। मैं जानता हूं कि वह अगले टेस्ट में मजबूती के साथ बड़ी वापसी करेंगे। इसलिए मैं उनकी वापसी को लेकर सतर्क हूं।”

पुणे में हुए पहले टेस्ट मैच में स्टार्क को गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला था। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों खासकर स्टीव ओकीफ ने भारतीय बल्लेबाजों को विकेट पर ज्यादा देर टिकने नहीं दिया था पर स्टार्क का मानना है कि बेंगलुरू में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उन पर अधिक जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा, ”मैं ज्यादा उछाल वाली और तेज पिच की उम्मीद नहीं कर रहा हूं क्योंकि यह भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी है। यह शायद ज्यादा टर्निंग विकेट न हो। मेरा मानना है कि हमें लगभग वही विकेट मिलेगी जो इंग्लैंड सीरीज के दौरान तैयार की गई थी, जिस पर पहली पारी में बड़ा स्कोर बने।”

 स्टार्क को उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट मैच की पिच पर तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग मिल सकती है। उन्होंने कहा, ”हम वहां जाकर देखेंगे की पिच किस तरह की है, लेकिन जहां तक मुझे लगता है यह सूखी विकेट होगी जिससे रिवर्स स्विंग करने में सहायता मिलेगी। इस पर हम नेट्स पर भी मेहनत कर रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button