व्यापार

देना बैंक ने की सस्ते होमलोन की पेशकश

नई दिल्ली (एजेंसी)। सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक ने 8.25 प्रतिशत पर होम लोन देने की घोषणा की। इस मामले में उसने एसबीआई को भी पीछे छोड़ दिया है। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नवंबर महीने की शुरूआत में 8.3 प्रतिशत पर कर्ज देने की घोषणा की थी। उस समय तक यह सबसे सस्ता कर्ज था।

देना बैंक ने की सस्ते होमलोन की पेशकश

देना बैंक की यह पेशकश खुदरा कर्ज कार्निवल का हिस्सा है। यह इस साल के अंत तक रहेगा। देना खुदरा कर्ज कार्निवल के तहत 16 नवंबर 2017 से 31 दिसंबर 2017 तक आवास कर्ज 8.25 प्रतिशत से लेकर 9.0 प्रतिशत ब्याज पर दिया जाएगा। बैंक ने कहा कि आवास ओर वाहन कर्ज को बढ़ावा देने के लिए कार्निवल की शुरूआत की जा रही है।

इसके तहत 75 लाख रुपए तक का कर्ज 8.25 प्रतिशत तथा कार ऋण 9 प्रतिशत सालाना ब्याज पर दिया जाएगा। हालांकि महिलाओं को वाहन के लिए कर्ज 8.9 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा। देना बैंक ने कहा कि वह इस अवधि में कर्ज के लिए कोई प्रसंस्करण शुल्क नहीं लेगा।

Related Articles

Back to top button