फीचर्डराष्ट्रीय

देश के इतिहास और भूगोल में बदलाव के लिये कांग्रेस जिम्मेदार: मोदी

bhogol (420 x 300)अहमदाबाद (एजेंसी)। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी पर जबरदस्त हुंकार के बाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह महज एक परिवार को खुश रखने की खातिर देश के इतिहास और भूगोल को ही बदल डालने पर आमादा हैं। खेड़ा जिले के बालासीनोर में एक मुस्लिम ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर आयोजित सदभावना 2 कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री मोदी ने प्रधानमंत्री पर पलटवार किया और कहा कि डॉ. सिंह ने अपने भाषण में भ्रष्टाचार और मंहगाई पर क्यों खामोशी अख्तियार कर रखी थी। उन्होंने कहा कि मंहगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ कडे कदम उठाने की बजाय वह इतिहास और भूगोल की बातें करने लगे हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि देश जानना चाहता है कि उसके इतिहास और भूगोल में बदलाव के लिये आखिर कौन जिम्मेदार है उन्होंने अपने संबोधन में काग्रेंस पर देश के विभाजन का आरोप भी मढा। उन्होने कहा कि जिस गांव में स्वंय प्रधानमंत्री जन्मे. वही अब इस देश का हिस्सा नहीं रहा श्री मोदी ने कहा कि चीन ने देश के एक हिस्से पर अपना कब्जा कर रखा है और यह सब कांग्रेस के शासनकाल में ही हुआ है। वर्तमान में स्थिति यह है कि चीन हर दूसरे दिन भारतीय क्षेत्र में हस्तक्षेप करने पर तुला हुआ है।

Related Articles

Back to top button