टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

देश के युवा रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बन रहा : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवा उद्यमियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बात की। स्टार्ट अप इंडिया के तहत अपना स्वरोजगार स्थापित करने वाले युवा उद्यमियों से उन्होंने कहा कि आज हमारा युवा रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बन रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक हैं। आज देश में केवल शहर ही नहीं बल्कि गांवों के भी युवा आगे बढ़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ आंकड़े भी जारी किए। उन्होंने कहा, अभी तक जो स्टार्ट अप शुरू हुए हैं, उनमें से 45 फीसद महिलाओं के द्वारा शुरू किए गए हैं। वहीँ प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि स्टार्ट अप और नई खोज के लिए भारत एक केंद्र बनकर उभरा है। ट्वीटर पर प्रधानमंत्री ने कहा, भारतीय युवाओं ने अपनी अलग सोच की वजह से खुद को साबित किया है। बातचीत में ऐसे ही अलग सोच वाले युवा भाग लेंगे। इसमें देश के अलग-अलग राज्यों से युवा उद्यमी जुड़े। पीएम मोदी का ये कार्यक्रम ‘नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप’ और डीडी न्यूज़ पर लाइव देखा गया। गौरतलब है कि देश के युवाओं को स्वरोजगार करने को प्रेरित करने के लिए पीएम मोदी ने स्टार्टअप इंडिया जैसी महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में ‘स्टार्ट अप इंडिया’ को लॉन्च किया था। इस दौरान मोदी ने कहा था, जो कुछ करना चाहते हैं उनके लिए पैसा मायने नहीं रखता। जो करता है उसी को दिखता है कि क्या होने वाला है।

Related Articles

Back to top button