राष्ट्रीय

देश में कैंसर से मौत के मामले बढ़े : हर्षवर्धन

harshvardhan_ministerनई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि देश में विभिन्न प्रकार के कैंसर और उससे होने वाली मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संसद में एक सवाल के जवाब में हर्षवर्धन ने कहा ‘‘भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार देश में प्रोस्टेट कैंसर समेत विभिन्न प्रकार के कैंसर और उससे संबंधित मौतों के मामले बढ़ रहे हैं।’’ मंत्री ने कहा कि इन मामलों के बढ़ने का कारण अस्वस्थ जीवनशैली तंबाकू और तंबाकू जनित उत्पादों का इस्तेमाल अस्वस्थ आहार और बेहतर नैदानिक सुविधा का अभाव है। वर्ष 2०13 में कैंसर के 1० 86 783 मामले देखे गए जबकि 2०14 में यह संख्या बढ़कर 11 17269 हो गई। कैंसर के सबसे ज्यादा 186 638 मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए। देश में 2०13 में कैंसर से मरने वाले लोगों की अनुमानित संख्या 478 185 थी जो 2०14 में बढ़कर 491 597 हो गई।

Related Articles

Back to top button