टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

देश में कोरोना वायरस से 5वीं मौत, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 206

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है। वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 200 के पार हो गई है, जबकि 5 लोगों की मौत हो गई है। इटली से आए शख्स की कोरोना वायरस की वजह से जयपुर में मौत हो गई है। राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील है कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कफ्र्यू लगाएं। कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहें…

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है। वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 200 के पार हो गई है, जबकि 5 लोगों की मौत हो गई है। इटली से आए शख्स की कोरोना वायरस की वजह से जयपुर में मौत हो गई है। राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील है कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कफ्र्यू लगाएं। कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहें…

भारत सरकार ने बनाया कोरोना हेल्पडेस्क

कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए भारत सरकार ने WhatsApp MyGov कोरोना हेल्पडेस्क बनाया।

दिल्ली में 31 मार्च तक ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सलाह
दिल्ली सरकार ने सभी निजी क्षेत्र के कार्यालयों को अपने कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर से काम करने की अनुमति देने की सलाह दी है। साथ ही जनता को विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के घर पर रहने की सलाह दी गई है।

भारत में अबतक 106 मरीज
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि अब तक देश में कोरोना वायरस के 206 मामलों की पुष्ट हो चुकी है।

गुजरात मे 3 और मामले
गुजरात सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की प्रमुख सचिव, जयंती रवि ने बताया कि अहमदाबाद में 2 और वडोदरा के 1 शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वडोदरा का रहाने वाला मरीज स्पेन से लौटा था, जबकि अहमदाबाद के दोनों लोग फिनलैंड और न्यूयॉर्क की यात्रा से लौटे थे।

अधिकारी ने बेटे की जानकारी छिपाई, हुआ निलंबित
दक्षिण पश्चिम रेलवे ने अपने एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहै है कि उसने कथित तौर पर इटली से लौटे अपने बेटे के बारे में जानकारी छिपाई। जानकारी मिलने के बाद अधिकारी के बेटे को क्वारंटाइन में रखा गया है।

कोरोना वायरस से देश में पांचवी मौत
देश में कोरोना वायरस की वजह से पांचवीं मौत हुई है। इटली के रहने वाले शख्स ने राजस्थान के सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दम तोड़ा। कुछ दिन पहले उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी।

Related Articles

Back to top button