राज्यराष्ट्रीय

बदला मौसम का मिजाज, इन पांच जिलों में वज्रपात की चेतावनी, आपदा प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। मुजफ्फरपुर, शिवहर, सारण समेत पांच जिलों में आसमान में बादल छा गए हैं। सुबह से जारी धूप की तपिश से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने इन पांच जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। कहा गया हैकि शाम पांच बजे तक इन जिलों में मौसम कभी भी असामान्य हो सकता है। भारी वज्रपात की चेतावनी दी गई है।

आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के जिन जिलों के लिए चेतवनी जारी की है उनमें मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्वी चम्पारण, शिवहर और सारण जिला शामिल है। इन जिलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि भारी वज्रपात का पूर्वानुमान है। लोगों से जहां तक संभव हो घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। किसानों को खास तौर पर अलर्ट किया गया है क्योंकि खरीफ की खेती का मौसम चल रहा है।

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में पूर्वी चंपारण और शिवहर में तेज आंधी की संभावना जताई गयी है। कहा गया है कि दोनों जिलों के कुछ भागों में अगले तीन घटों तक चालीस से पचास किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। अलर्ट में सतर्क और सावधान रहने का आग्रह किया गया है। किसानों से कहा गया है कि मौसम सामान्य होने का इंतजार करें तब खेतों में जाएं।

Related Articles

Back to top button