दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

देश में पेशेवर मानव संसाधन की कमी : जयराम रमेश

jairamनई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि देश में गरीबों के लिए काम करने वाले पेशेवर मानव संसाधन की भारी कमी है। जयराम ने देश में मानव संसाधन के विकास पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास (पीएमआरडी) छात्रवृत्ति योजना इस समस्या के समाधान का अवसर मुहैया कराती है।पीएमआरडी छात्रवृत्ति योजना मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर बनाई गई है  जिसका उद्देश्य देश के ग्रामीण इलाकों में गरीबी को कम करना एवं लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना है। यह योजना राज्य सरकार के सहयोग से चलाई जा रही है। पीएमआरडी के तहत अकादमिक या पेशेवर कौशल संपन्न युवकों एवं युवतियों को अल्प समय के लिए नौकरी का अवसर मुहैया कराया जाता है। जयराम रमेश ने योजना के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करते हुए कहा  ‘‘गरीबों को समाज में सम्माननीय ओहदा प्रदान करने में सहायता करना एवं अविकसित इलाकों का विकास आज भी देश के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है।’’ जयराम ने पीएमआरडी छात्रवृत्ति से लाभान्वितों पर एक पुस्तक का भी लोकार्पण किया। इस पुस्तक में नौ राज्यों के 83 जिलों में छात्रवृत्ति का लाभ पाने वाले वर्तमान बैच के 138 लाभार्थियों का जिक्र है।

Related Articles

Back to top button