उत्तर प्रदेश

दो शराब तस्कर दबोचे

गढ़मुक्तेश्वर: तस्करी की शराब ले जाये जाने की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम के निकट से एक कार में लाद कर ले जायी जा रही अंग्रेजी शराब की पेटियों सहित दो तस्करों को बंदी बनाया है। आरोपियों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को मुखबिर ने सूचना दी कि दो शराब तस्कर कार में अंग्रेजी शराब लादकर ले जा रहे हैं जिस पर जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में एक टीम बनाकर आबकारी निरीक्षक विकास कुमार व सीमा कुमारी मुखबिर के बताये स्थान की ओर रवाना हो गये। टीम ने खादर क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर में रात्रि में एक हुंदई इयोन कार आते हुए देखा और कार चालक को कार रोकने का ईशारा किया।

लेकिन कार चालक ने रूकने के बजाय गाड़ी की गति तेज कर दी और भागने का प्रयास करने लगा। आबकारी विभाग की टीम ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया और कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लेते हुए कार की तलाशी ली तो कार में हरियाणा राज्य की अंग्रेजी शराब की दस पेटियां भरी हुई थीं। टीम ने कार और शराब को कब्जे में ले लिया। आबकारी विभाग की टीम ने आरोपियों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आबकारी विभाग की टीम में आबकारी निरीक्षक विकास कुमार व सीमा कुमारी सहित सिपाही ललित मोहन, विशाल कुमार, बोधि सागर व अरूण शर्मा शामिल थे।

Related Articles

Back to top button