ज्ञान भंडार

धनबाद के 83 गांवों में आज तक नहीं पहुंची बिजली

dhanbad-power-supplyधनबाद. झारखंड धनबाद के नक्सल प्रभावित टुंडी प्रखंड के 83 गांवों में आजादी के 68 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंच पायी है. यहां तक की 21 वीं सदी में लोग लालटेन युग में जी रहे हैं.

वहीं आदिवासी और पिछड़े इलाके के युवा इस बार सूखे और धान की फसल बर्बाद होने से रोजगार के अभाव में पलायन को मजबूर हैं. आदिवासी बहुल पूर्णाडीह पंचायत के चकामानपुर -जिलीम टांड गांव में एक साल पहले बिजली के पोल लगाए गए लेकिन बिजली नसीब नहीं हुई.

चुनाव समाप्त हो जाने के बाद अब तो जनप्रतिनिधि भी झांकने नहीं आते. जर्जर सड़क, बदहाल स्वास्थ्य और पेय जल संकट तो इनकी नियति बन गयी है. गौरतलब है ग्रामीण विद्युतीकरण की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी द्वारा छोड़े जाने के बाद सरकार ने ग्रामीण विद्युतीकरण का काम अपने जिम्मे ले लिया है.

इस वक्त धनबाद के कुल 83 गांवों में बिजली नहीं पहुंची है. धनबाद बिजली एरिया बोर्ड के जीएम ईपीआर रंजन का कहना है की छूटे हुए गांवों में जल्द ही विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि अन्य समस्या का समाधान तो जिला प्रशासन को करना है.

Related Articles

Back to top button