अजब-गजबमनोरंजनवीडियो

नए गाने में देखिए सचिन से मास्टर ब्लास्टर बनने का सफर

मुंबई : सचिन तेंदुलकर की बायोपिक ‘सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स’ का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद अब सचिन की फिल्म का नया गाना रिलीज़ हुआ है. इस गाने को सचिन के जन्मदिन पर रिलीज़ किया गया. इस गाने को देखने के बाद सचिन और क्रिकेट से जुड़ी बातें ताजा हो जाएंगी. इस गाने के बोल ‘हिंद मेरे जिंद’ हैं.

एक अगस्त को मिलेगी 7वें वेतनमान की पहली सैलरी, बेसिक इतनी हुई वृद्धिनए गाने में देखिए सचिन से मास्टर ब्लास्टर बनने का सफर

अभी-अभी : लंदन में PM मोदी और CM योगी की रची जा रही हत्या की साजिश!

सचिन की बेहद खास बातों को इस गाने के जरिए लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है. ‘हिंद मेरे जिंद’ में सचिन से लिटिल मास्टर बनने का सफर दिखाया गया है.

खुशखबरी : रिलायंस जियो दे रहा है 810GB डाटा, बस लेना होगा…

ए आर रहमान ने गाने को कंपोज़ किया है. इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है. सचिन ने बचपन में क्रिकेट की शुरुआत कैसे की. सचिन और उनके क्रिकेट खेलते हुए कुछ मोंटाज़ दिख रहे हैं. सचिन का हर फैन इस गाने को देखकर उनकी यादों में खो जाएगा.

13 मई से शुरू हो जायेगा तीसरा सबसे बड़ा विश्व युद्ध

सचिन को बचपन में एक बैट तोहफे में मिली थी. उनके बड़े भाई उन्हें बैटिंग की बारीकियां सिखा रहे हैं. इस बैट की वजह से सचिन से क्रिकेट के भगवान बनें. सचिन ने अपनी फैमिली के साथ प पूरे देश को दुनियाभर में सम्मान दिलाया है.

यह फिल्म 26 मई 2017 को रिलीज़ हो रही है.

Related Articles

Back to top button