व्यापार

नया आईफोन 16 अक्तूबर से भारत में, शुरुआती कीमत 62,000 रुपये

6sनयी दिल्ली। एपल के बहुचर्चित आईफोन की 6एस शंखला के फोन 16 अक्तूबर से भारत में उपलब्ध होंगे और इनकी शुरुआती कीमत 62,000 रुपये जबकि अधिकतम कीमत 92,000 रुपये होगी। वितरण फर्म बीटल टेलीटेक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आईफोन 6एस व आईफोन 6एस प्लस के तीन संस्करण :16जीबी, 64जीबी व 128 जीबी: होंगे। दोनों ही आईफोन की शुरआती कीमत आईफोन6 शंखला से लगभग 10,000 रपये अधिक है।
बीटल ने एक बयान में कहा है, देश भर में पूर्व पंजीकरण शुरू हो गया है। आईफोन 6एस तथा आईफोन 6एस प्लस 16 अक्तूबर से 3500 से अधिक खुदरा बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध होगा। इसके अनुसार 6एस की कीमत 62,000 रुपये :16जीबी:, 72,000 रुपये :64जीबी: व 82,000 जीबी :128जीबी: होगी। वहीं 6एस प्लस माडल की कीमत तुलनात्मक रूप से क्रमश: 10000 रुपये अधिक होगी। इन फोनों में 12एमपी का कैमरा है। इनकी स्क्रीन 4़7 ईंच की है। स्नैपडील ने भी आईफोन 6एस शंखला की प्रीबुकिंग शुरू की है।

Related Articles

Back to top button