व्यापार

बजाज आटो ने वेतन 10,000 रुपये प्रति माह तक बढ़ाया

bajaj autoमुंबई। कर्मचारी यूनियनों के साथ महीनों बातचीत करने के बाद पुणे स्थित बजाज आटो और इसके चाकन संयंत्र की यूनियनों के बीच एक वेतन समझौते पर अंतत: सहमति बन गई है जिसके तहत प्रबंधन वेतन में 10,000 रुपये प्रति माह तक की वृद्धि करने को राजी हो गया है। संशोधित वेतन समझौते के मुताबिक, कंपनी के साथ पांच साल या इससे अधिक समय से काम कर रहे स्थायी कर्मचारियों को 10,000 रुपये प्रति माह की वेतन वृद्धि दी जाएगी, जबकि तीन साल या इससे अधिक समय से काम कर रहे कर्मचारियों को 9,500 रुपये प्रति माह की वेतन वृद्धि मिलेगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, श्श्हमें खुशी है कि चाकन यूनियन वेतन वृद्धि के हमारे प्रस्ताव पर सहमत हो गयी है।’’ कंपनी के चाकन संयंत्र में 2,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं जिनमें करीब 900 स्थायी कर्मचारी हैं। यह संयंत्र सालाना 12 लाख मोटरसाइकिलें तैयार करता है जिनमें पल्सर, एवेंजर, निंजा और केटीएम ब्रांड शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button