राजनीतिलखनऊ

नये साल पर मुख्यमंत्री योगी ने बनाये नये नियम, उल्लंघन करने पर जाना होगा जेल


लखनऊ : बाइक पर तीन सवारी, शोर मचाते हुए चलना या महिलाओं पर फब्तियां कसना हवालात की सैर करा सकता है। इस बार मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन सख्त है। नए साल की पूर्व संध्या पर हुल्लड़बाजी या बवाल करने वालों पर पुलिस नजर रखेगी। इसके लिए पैदल बाइक और कार पेट्रोलिंग के अलग-अलग दस्ते बनाए गए हैं। वहीँ जनवरी में अस्पतालों में डॉक्टर की कमी काफी हद तक कम होने की उम्मीद है। जनवरी के पहले सप्ताह में ही 139 स्पेशलिस्ट डॉक्टर और 1358 पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान या निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि जनवरी से पहले सप्ताह में मातृ एवं शिशु हेल्थ सेंटर में बाल व स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेटिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट की उपलब्धता हो जाएगी। उधर, केंद्र सरकार ने बड़े उद्योगपतियों को बैंकों पर दबाव बनाकर अरबों के कर्ज दिलवा दिए हैं। अब एनपीए बढ़ने पर बैंक कर्मियों को दोषी बताया जा रहा है, जबकि बैंक कर्मचारी संगठन पिछले कई वर्षों से डिफॉल्टर की सूची जारी करने की मांग करते रहे हैं लेकिन पिछली सरकार ने न सुना और ना ही यह सरकार सूची जारी कर रही है। यह आरोप नेशनल कंफडरेशन ऑफ बैंक एम्पलाइज के महामंत्री ने लगाए। 25 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल के पूर्व बैंकों के विलय और एनपीए पर यूनाइटेड फोरम ने अपनी नाराजगी जाहिर की। 

जल निगम को सरकारी विभाग बनाने व सातवां वेतनमान को लागू करने समेत अन्य मांगों पर विचार करने के लिए प्रदेश शासन द्वारा जल निगम अध्यक्ष आईएएसजी पटनायक की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक सोमवार को प्रधान कार्यालय में हुई। बैठक में जल निगम कर्मचारी महासंघ समेत पेंशनर एसोसिएशन, वाहन चालक संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, लेखाकार संघ, अनुसूचित जाति/अधिकारी कर्मचारी कल्याण परिषद के प्रतिनिधियों अजय पाल सिंह सोमवंशी आदि ने हिस्सा लिया। यूपी पावर कारपोरेशन में गरीब लोगों के लिए समाधान योजना लागू करने की घोषणा की है। कटिया से बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों को नियमित उपभोक्ता बनाने के लिए जुर्माना माफी का प्रावधान किया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान में बड़ी संख्या में गरीब लोग प्रभावित हुए। ऐसे लोग आर्थिक तंगी के चलते जुर्माना नहीं भर पा रहे हैं। ऐसे में यह नियमित कनेक्शन भी नहीं ले पा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button