व्यापार

नरेश गोयल, पत्नी अनीता गोयल ने जेट एयरवेज के बोर्ड से देंगे इस्तीफा

मुंबई : एयरवेज उद्योगपति नरेश गोयल और पत्नी अनीता गोयल एयरलाइन के बोर्ड से इस्तीफा देंगे। नरेश गोयल से चेयरमैन का पद भी छिन जाएगा। कर्जदाताओं के साथ रेजोल्यूशन प्लान के लिए सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया। जेट एयरवेज पर 8000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज है। एयरलाइन को दिवालिया होने से बचाने के लिए उसे नकदी की जरूरत है। जेट को कर्ज देने वाले बैंकों ने पिछले हफ्ते संकेत दिए थे कि जेट के मैनेजमेंट में बदलाव होने पर वो एयरलाइन में और नकदी लगा सकते हैं। एयरलाइन के रोजाना के कामकाज को देखने के लिए अंतरिम मैनेजमेंट कमेटी गठित की जाएगी। जेट के कर्जदाता बोर्ड में दो सदस्य नॉमिनेट करेंगे। एसबीआई के नेतृत्व में एयरलाइन के कर्जदाताओं का कंसोर्शियम रेजोल्यूशन प्लान तैयार कर रहा है। इसमें जेट के कर्ज को शेयरों में बदलना और 1,500 करोड़ रुपए की फंडिंग तुरंत मुहैया करवाना शामिल है। गोयल के इस्तीफे के फैसले की खबर के बाद एयरलाइन के शेयर में तेजी आई। एनएसई पर यह 15.46 प्रतिशत बढ़त के साथ 261 रुपए पर बंद हुआ। बीएसई पर 12.69 फीसदी ऊपर 254.50 रुपए पर क्लोजिंग हुई। जेट एयरवेज के पायलट्स और इंजीनियर्स को 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है। पायलट्स ने 31 मार्च तक वेतन नहीं मिलने पर 1 अप्रैल से उड़ान नहीं भरने की चेतावनी दी है। न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक पिछले हफ्ते यह खबर आई कि सरकार ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे जेट एयरवेज को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करें। एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर जेट एयरवेज दिवालिया होती है तो 16,500 लोगों की नौकरी जा सकती है। सरकार लोकसभा चुनाव को देखते हुए ऐसा नहीं चाहती है। इससे सरकार की साख को नुकसान हो सकता है। लीज रेंट नहीं चुका पाने की वजह से जेट के 54 विमान खड़े हो चुके हैं। एयरलाइन ने पिछले हफ्ते 13 अंतरराष्ट्रीय रूट पर अप्रैल अंत तक के लिए उड़ानें रद्द करने का ऐलान किया था। सात अंतरराष्ट्रीय रूट पर उड़ानों की संख्या पहले ही कम की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button