व्यापार

बाजार में रहा उतार-चढ़ाव का दौर

अमेरिका और चीन में व्यापार युद्ध और गहराने की आशंका से दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव कारोबार देखने को मिला. लेकिन कारोबार के आखिरी क्षणों में बाजार में निचले स्तर से हल्की रिकवरी आई जिससे बाजार बढ़त के साथ बंद हुए.बाजार में रहा उतार-चढ़ाव का दौर

आपको बता दें कि सुबह वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई थी . कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 11.79 अंक यानी 0.04 फीसदी बढ़कर 33,608.59 पर और निफ्टी 2.40 अंक यानी 0.02 फीसदी गिरकर 10,322.75 पर खुला था.मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी गिरा है. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी टूटा है.मिडकैप शेयरों में आरकॉम, यूबीएल, आईजीएल, फ्चूयर रिटेल, ओबेरॉय रियल्टी, गोदरेज इंडस्ट्रीज, एबीबी, एलटीआई, 3एम इंडिया, एमफैसिस, बजाज होल्डिंग, एमआरपीएल 0.99-3.64 फीसदी बढ़े हैं, जबकि मुथूट फाइनेंस, रैमको सीमेंट, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, आईडीबीआई  4.99-0.99 फीसदी तक गिरे हैं 

आज शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन सेंसेक्स 30 अंक चढ़कर 33,627 और निफ्टी 6 अंक की उछाल के साथ 10,332 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई हुए एनएसई में भी तेजी रही और बीएसई 30 अंक चढ़कर 33,627 के स्तर पर बंद हुआ , वहीं एनएसई 6 अंक की उछाल के साथ 10,332 के स्तर पर बंद हुआ.

Related Articles

Back to top button