जीवनशैली

नवरात्र में बनाये स्पेशल मीठा: साबूदाना रबड़ी

आपने दूध और फलूदा रबड़ी का स्वाद तो कई बार लिया होगा. आज हम आपको बता रहे हैं साबूदाना की रबड़ी बनाने का तरीका. जानें रेसिपी…

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन, डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 2 – 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • कैलोरी : 600-700
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    • एक कप साबूदाना
    • आधा लीटर दूध
    • एक बड़ा चम्मच चीनी
    • एक केला
    • आधा सेब
    • एक कप क्रीम
    • 2-3 चेरी
    • एक बड़ा चम्मच अनार

सजावट के लिए

    • गुलाब की पंखुड़ियां
    • केसर धागे
    • एक बड़ा चम्मच बादाम की कतरन

विधि

– सबसे पहले साबूदाने को पानी में भिगोकर 4-5 घंटे के लिए रखें.
(सीखें साबूदाना की बढ़िया खिचड़ी बनाना ) 
– मीडियम आंच में एक पैन में दूध डालकर उबालें.
– दूध में उबाल आने पर साबूदाना छान लें और इसमें थोड़ा-थोड़ा डालते जाएं और कड़छी से लगातार चलाते जाएं.
– दूध गाढ़ा होने लगे तब इसमें चीनी डालकर मिक्स करें और आंच बंद कर ठंडा होने रख दें.
– अब इसमें कटे हुए सेब, केले और क्रीम को फेंटकर मिलाएं. फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें.
– रबड़ी को गिलास में निकालें और अनार दाने, चेरी, गुलाब की पंखुड़ियों व केसर धागे से गार्निश कर सर्व करें. 

Related Articles

Back to top button