उत्तर प्रदेशलखनऊ

नशे में भीड़ रहे लोगों को बचाना पड़ा महंगा, युवक ने गंवाई जान


दस्तक टाइम्स/एजेंसी
WWWइलाहबाद: इलाहबाद में जहां मामूली झगड़े के बीच बचाव में एक युवक की जान चली गई । मरने वाला युवक इलाहबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएसन के पूर्व महासचिव का भाई था पुलिस ने हत्या करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जो बाल सुधर गृह में प्रशिक्षक है। इलाहबाद के राजरुपपुर में शराब के नशे में दो लोगो में आपसी झगड़ा हो रहा था ।तभी शोर गुल सुनकर सुभम मिश्रा भी वही पहुच कर बीच बचाव करने लगा ।इसी बीच एक युवक ने तमंचा निकाल कर गोली चला दी । गोली सीधे ,सुभम मिश्र को लगी आस पास के लोगो और सुभम के परिवार जो की पास में ही थे मौके से ही हमलावर को दबोच लिया और और सुभम को हॉस्पिटल भेजा लेकिन हॉस्पिटल पहुचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । हत्या का आरोपी इलाहबाद के बाल सुधर ग्रह में प्रशिक्षक के पद पर तैनात है जो खुद मोहल्ले और आसपास के लोगो में अपने आप को पुलिस वाला बताया करता था और लोगो पर धौस जमाता रहता था। शराब का आदी होने के कारण वह रोज शराब पीने के लिए अपने दोस्तों के साथ बैठा करता था।घटना के समय भी वह अपने दोस्तों के साथ बैठा शराब पी रहा था और तभी उनकी आपस में किसी बात को लेकर लड़ाई शुरू हो गई और शोर सुन कर सुभम भी वहां आ गया और बीच बचाव की कोशिश करने लगा। उसी समय सुभाष राय तमंचा निकाल कर फायर कर देता है जिससे गोली शुभम को लगती है और वो जख्मी हो जाता है । उसकी अस्पताल ले जाते समय रस्ते में ही मौत हो गई ।मृतक के भाई प्रभा शंकर मिश्र जो कि हाई कोर्ट बार एसोसिएसन के पूर्व महासचिव है घटना की सूचना मिलते ही हाई कोर्ट के कई वकीलों के साथ थाने पहुच गए । मृतक के भाई प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया की मामूली कहा सुनी के बाद घटना हुई ।आरोपी इलाके में खुद को पुलिस का सिपाही बता कर लोगो पर आए दिन धौस जमाता है । फिलहाल पुलिस ने आरोपी सुभाष राय को भीड़ से बचाने के लिए उसे थाने की बजाए दूसरे जगह पर रखा है और साथ ही एसपी सिटी राजेश यादव का कहना है की सुभाष कोई सिपाही या पुलिस का आदमी नहीं है उसको गिरफ्तार कर लिया गया और जाँच कर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button