फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

सरकार को काम करने का समय देना चाहिए : होसबाले

hasboleलखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिना किसी भेदभाव के अपने कार्यों के विस्तार के साथ ही समाज में नागरिक बोध जगाने का काम करता है जिससे देश में अनुसान, कर्मनिष्ठा, सार्वजनिक स्वच्छता, पर्यावरण आदि विषयों में जाग्रति आये। संघ राहत कार्यों में हिन्दू और मुसलमानों में भेद नहीं करता। संघ सम्पूर्ण देश के बारे में चिन्तन करता है। सरकार को काम करने का समय देना चाहिए। कार्यों की प्राथमिकता तय करना सरकार पर छोड़ना चाहिए। यह बात रा.स्व.संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कही। वह अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक प्रारम्भ होने के अवसर पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहाकि अखिल भारतीय तथा क्षेत्रीय पदाधिकारियों की यह बैठक दशहरा व दीवाली के बीच में होती है। यह सामान्य बैठक है। फिर भी तात्कालिक विषयों पर इसमें चर्चा होती है। जम्मू-कश्मीर, आन्ध्र, उड़ीसा, मेघालय की दैवीय आपदा तथा कश्मीर में सीमा पार की गोलीबारी से मारे गये लोगों व शहीद सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गयी। उड़ीसा, आन्ध्र, मेघालय, जम्मू-कश्मीर में प्राकृतिक आपदा के 6-7 घण्टे के अन्दर ही संघ के स्वयंसेवक राहत कार्य में लग गये थे। होसबले ने कहा, “हमारी कोशिश जम्मू एवं कश्मीर में समय से राहत एवं पुनर्वास कार्य पूरा करने की है। संघ के कार्यकर्ता पहले से वहां राहत कार्य में जुटे हुए हैं। हम बाढ़ प्रभावितों के पुनर्वास में केंद्र सरकार के साथ पूरा सहयोग करेंगे।” उन्होंने कहा कि संघ की कार्यकारी मंडल की बैठक में राहत व पुनर्वास योजना का आगे का खाका तैयार किया जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन किया जाएगा। कश्मीर में बाढ़ के दौरान स्वयं सेवकों ने 3,885 लोगों की जान बचाई। 140 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए थे, जिनमें 21 हजार से अधिक लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई गई।

Related Articles

Back to top button