ज्ञान भंडार

नाभा जेल कांड में शामिल गैंगस्टर गुरजीत सिंह लाडा गिरफ्तार

लुधियाना-राजपुरा : पंजाब के अति सुरक्षा प्रबंधों के रूप में जाने पहचाने वाली नाभा जेल ब्रेक कांड को लेकर राजपुरा स्थित पंजाब पुलिस ने गुरजीत सिंह लाडा नाम के शख्स को गिरफतार किया है। बताया जा रहा है कि नाभा जेल में गैंगस्टरों समेत खालिस्तानी समर्थक कुख्यात आतंकियों को जेल से भगाने में गुरजीत सिंह लाडा की अहम भूमिका रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने लाडा को राजपुरा के नजदीक गिरफतार किया है। इस संबंध में एसपी सिटी केसर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरजीत सिंह लाडा भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती जिले तरनतारन का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेने पश्चात गंभीरता से पूछताछ कर रही है और नाभा जेल कांड के बारे में अन्य प्रकार की जानकारी हासिल करने की फिराक में है।
जिक्रयोग है कि नाभा जेल ब्रेक कांड के दौरान भागे गए 6 आरोपियों में कुख्यात गैंगस्टर गुरप्रीत सेखों, नीटा दयोल, अमन डोटिया और खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स के हरमिंद्र मिंटू को पुलिस ने फरार होने के पश्चात कुछ ही दिनों बाद हिरासत में ले लिया था जबकि कुख्यात गैंगस्टर विक्की गोंडर और आतंकवादी कश्मीर सिंह अभी भी पुलिस की गिरफत से बचे हुए है।

Related Articles

Back to top button