राष्ट्रीय

नीट पेपर लीक मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में आज

supreme-court_1460313040नई दिल्ली : नेशनल इलिजिबिलिटी इंटरेंस टेस्ट (नीट) के फेज-दो में कथित तौर पर पेपर लीक की घटना की जांच कराने की गुहार संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। वरिष्ठ वकील संजय हेगडे ने सोमवार को इस मामले का चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ केसमक्ष उल्लेख किया। जिस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि न्यायमूर्ति अनिल आर दवे की अध्यक्षता वाली पीठ मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई करेगी। याचिका एनईईटी के अभ्यर्थी अंसुल शर्मा की ओर से दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया कि नीट फेज-दो में कथित तौर पर पेपर लीक के आरोपों की जांच होनी चाहिए। याचिका में कहा गया है कि इस संबंध में उत्तराखंड पुलिस ने परीक्षा के एक दिन पूर्व गत 23 जुलाई को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी अंतरराज्यीय रैकेट में शामिल हैं। बावजूद इसके सीबीएसई ने पेपर लीक के आरोपों को खारिज कर दिया है और 24 तारीख को फेज-दो परीक्षा आयोजित की। मालूम हो कि नीट-एक और दो का संयुक्त परिणाम 17 अगस्त को आना प्रस्तावित है।

Related Articles

Back to top button