झारखण्डराज्य

नेपानगर न पा व्दारा गीले व सूखे कचरे से निर्मित अनुदान वाली जैविक खाद का किसानों को किया वितरण

खरगोन : नेपानगर नगर पालिका द्वारा गीले व सूखे कचरे से निर्मित अनुदान वाली जैविक खाद व्यापारियों व किसानों को वितरित की गई है मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राजेश मिश्रा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में गिला एवं सूखे कचरे से निर्मित सातपायरी में स्थित एमआरएफ सेंटर में गीले एवं सुखें एकत्रित कचरे से जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया काफी दिनों से चल रही थी किन्तु बीच में कोरोना के कारण बिलंब हुआ हैं। आज नपा अध्यक्ष श्री राजेश चैहान व्दारा कचरे से निर्मित जैविक खाद के विक्रय को प्रारंभ किया यह जैविक खाद को ‘‘अरहाम क्वालीटी कंट्रोल लेबोरेटरी,इन्दौर‘‘ व्दारा खाद का परीक्षण कर मान्यता दी गई है।

सीएमओ राजेश मिश्रा व्दारा बताया गया कि उक्त 50 किलो खाद की किमत 325/-रूपये है जिसमें नपा को 150/-केन्द्र सरकार एवं 75/-राज्य सरकार व्दारा अनुदान प्राप्त होगा। मूल किमत 50 किलो बेग की 150/-रूपये होगी वर्तमान में निकाय के पास लगभग 200 बोरी खाद बनकर तैयार है जिसकी मांग आसपास के किसानों व्दारा की जा रही हैं। उक्त जैविक खाद से किसानों को सस्ती दर पर खाद प्राप्त होगी साथ ही फसल उपजाउ में भी काफी फायदे होगें इसी प्रकार निकाय क्षेत्र से एकत्रित प्लास्टिक से भविष्य में शीघ्र ही बैंच, टेबल, एवं गमले बनाये जाकर गार्डनों में लगाये जाने की योजना प्रचलित हैं। उक्त खाद के विक्रय प्रारंभ में पीआईसी सदस्य श्री प्रदीप दवे, प्रकाश खांडेकर, भीमा पवार एवं प्रदुषण विभाग के सदस्य तथा सीएमओ राजेश मिश्रा एवं सभी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button