National News - राष्ट्रीयState News- राज्यTOP NEWS

Corona Update: फिर बढ़े मौत के आंकड़े, बीते 24 घंटों में 443 लोगों की कोरोना से गई जान, 14,306 नए केस

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के आंकड़ों में फिर से सोनवार (25 अक्टूबर) को इजाफा देखने को मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,306 नए मामले सामने आए हैं और 443 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गई है। इस दौरान बीते एक दिन में 18,762 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 67 हजार 695 है।

कोरोना से अब तक देश में 4 लाख 54 हजार 712 लोगों की मौत हुई है। देश में कुल संक्रमण के मामले 3,41,89,774 है। वहीं अब कुल हुई रिकवरी की संख्या 3,35,67,367 है। कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अब तक 1,02,27,12,895 वैक्सीन डोज लगाई गई है।

भारत में कोरोना के सबसे अधिक मामले फिलहाल केरल से आ रहे हैं। केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,538 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button