जीवनशैली

नेल आर्ट के कुछ बेहतरीन डिज़ाइन !

2_57f3edb349c94फैशन स्टेटमेंट के प्रमुख घटक के रूप में उभरी नेल आर्ट आपके हाथो को खुबसूरत अंदाज़ तो देती है साथ में देती है आपके व्यक्तित्व को एक दिलकश अदा | आइये देखे सिंपल और ऐलीगेंट नेल आर्ट |

आप भी अपनाये नेल आर्ट, जानते है नेल आर्ट को लगाने संबंधी आवश्यक बातें –

1. सबसे पहले नेल पॉलिश रिमूवर से  पुरानी नेल पॉलिश साफ कर लें। 

2. फाइलर की मदद से नाखून को आकर दें और  क्‍यूटिकल्‍स को साफ करें ताकि नेल पॉलिश लगाते वक्‍त वह इन क्‍येटिकल्‍स में फस दाग न छोड़े|

3. इसके बाद अपने हाथों को साबुन से धोएं। नाखूनों को भी साफ करें|

4. अब बेस ट्रांसपेरेंट कोट नेल पॉलिश लगाए और सूखने के लिये छोड़े , फिर अपना मनपसंद कलर लगाये, आप चाहे तो 2 -3 रंगों का अलग अलग प्रयोग कर सकते है |

5. नैलपोलिश सूखने पर मन चाहे डिज़ाइन वाले नेल स्टिकर सफाई से चिपका दें, और अपनी नेल आर्ट को और रोचक बनाये|

Related Articles

Back to top button