फीचर्डराष्ट्रीय

नोटबंदी पर संसद में घमासान के आसार,

pm-3नई दिल्ली: बुधवार से शुरू होने जा रहे संसद के शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं। नोटबंदी पर विपक्ष ने सरकार को सड़क से संसद तक घेरने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। 500 और 1000 के नोट बंद करने के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेगी और राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगी। लेकिन ममता बनर्जी के इस मार्च से कांग्रेस ने दूरी बनाई हुई है।

मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले अपनी बैठक की। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक के दौरान शीर्ष नेताओं की राय थी कि विमुद्रीकरण के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में सवाल उठाया जाएगा। सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पीएम ने सभी पार्टियों से नोटबंदी का समर्थन करने की अपील की।

संसद में सरकार को घेरने के दांव-पेंच पर चर्चा करने के लिए सोमवार को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के संसद भवन स्थित कमरे में बैठक हुई. इसमें तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जनता दल यूनाइटेड (जदयू), भाकपा, माकपा, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और वाईएसआर कांग्रेस के नेता शामिल हुए. नेताओं ने एक साझा रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को फिर से बैठक की।
इन पांच मुद्दों पर केंद्र को घेरेगा विपक्ष

1. वन रैंक वन पेंशन
2. नोटबंदी

3. कश्मीर मुद्दा/पाकिस्तान

4. किसान

5. सर्जिकल स्ट्राइक

 

Related Articles

Back to top button