राष्ट्रीय

नोवा पब्लिकेशंस में शार्टसर्किट कि वजह से लगी थी आग

Nova Printer Fire_1हरियाणा के वल्लभगढ मे स्थित देश के बड़े प्रिन्टरो मे एक नाम नोवा पब्लिकेशंस का भी है कल सुबह चार से पॉच के बीच शार्टसर्किट कि वजह से प्रेस मे आग लग गयी और सारी सम्पत्ति जल कर ख़ाक हो गयी। नुक़सान का अनुमान सौ करोड़ लगाया जा रहा है..अभी चन्द रोज़ पहले ही दस्तक का अप्रैल अंक नोवा से छप कर प्राकाशित हुआ और अचानक आयी इस विपदा ने सब कुछ तहस नहस कर दिया और हम अपने अनुबंधित साझीदार को संवेदना और संतावना प्रकट करने के अलावा कुछ भी नही कर सकते..ईश्वर नोवा पब्लिकेशंस को इस आपदा के नुक़सान को सहने कि छमता प्रादान करे दस्तक परिवार इस दुख कि घड़ी मे आप के साथ है..

Related Articles

Back to top button