ज्ञान भंडार

नौकरियां ही नौकरियां, शिक्षकों के 3050 पदों पर भर्ती

teacher-shimla_1466078081सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। सरकारी स्कूलों में रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सितंबर महीने के अंत तक प्रदेश को 3100 नए शिक्षक मिलेंगे। सीएंडवी के 1500, टीजीटी के 950 और जेबीटी के 600 पदों को भरने की प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने प्रक्रिया तेज कर दी है।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर बैचवाइज और पदोन्नति से इन पदों को भरेगा। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मनमोहन शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। टीजीटी के 500 पद कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से भरे जाएंगे। बीते दिनों ही आयोग ने इन पदों के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम घोषित किया है।

शेष 450 पद बैचवाइज और पदोन्नति से भरे जाएंगे। 1500 सीएंडवी के पद भी आयोग और बैचवाइज भरे जा रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जेबीटी के 600 पद भरने के लिए जिलावार पदों का आवंटन किया है। टेट की मेरिट के आधार पर जेबीटी शिक्षकों का चयन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button