अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

न्यूयॉर्क पुलिस ने मुस्लिमों की निगरानी बंद की

amवाशिंगटन। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने 11 सितंबर  2००1 के बाद शुरू हुई विवादित निगरानी ईकाई को बंद कर दिया। यह ईकाई पूरे न्यूयॉर्क क्षेत्र के मुस्लिम व्यवसायों और मस्जिदों से संबंधित सूचनाएं इकळा करती थी। 9/11 के बाद सीआईए की मदद से विकसित हुई तथाकथित जनसांख्यिकी ईकाई या क्षेत्र आकलन ईकाई विवादों में घिरी रही है। इस पर कुछ कानूनी मामले भी दर्ज हुए। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने मंगलवार को एक बयान में कहा  ‘‘जब संभावित खतरों के आकलन के बारे में विभाग को सतर्क करने हेतु सूचना आ रही हो  तो कुछ स्थानीय जनसांख्यिकी संबंधी जानकारी को समझना एक उपयोगी कारक या तत्व हो सकता है।’’  बयान में कहा गया  ‘‘लेकिन यह निर्धारित किया गया कि क्षेत्र आकलन ईकाई द्वारा पूर्व में जुटाई अधिकांश सूचनाओं को संबंधित समुदायों तक पहुंच कर हासिल किया जा सकता है।’’ वर्ष 2०12 में अधिकारवादी समूहों मुस्लिम ऐडवोकेट्स और सेंटर फॉर द कांस्टीट्यशनल राइट्स ने ईकाई और इसकी गतिविधियों को चुनौती देते हुए एक मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने कहा कि वे खुश हैं कि इस ईकाई को बंद कर दिया गया  लेकिन वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि निगरानी भी बंद हो। महापौर बिल डे ब्लासिओ ने कहा  ‘‘हमारे प्रशासन ने न्यूयॉर्क के लोगों के लिए एक ऐसे पुलिसबल का वादा किया है जो हमारे शहर को सुरक्षित रखे  लेकिन वह सम्माननीय और निष्पक्ष भी हो।’’

Related Articles

Back to top button