अन्तर्राष्ट्रीय

पगड़ी और दाढ़ी रखे सिख सैनिकों ने संभाली कनाडाई सेना की कमान

दस्तक टाइम्स/एजेंसी: 94063-sajjan-singhओटावा : पगड़ी और दाढ़ी रखे सिख सैनिक हरजीत सज्जन ने रक्षामंत्री के रूप में कनाडा की सेना की कमान संभाल ली है। वह उन कई सिखों में शामिल हैं जिन्हें जस्टिन ट्रूडेउ के प्रशासन में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है।

बोसनिया और अफगानिस्तान में युद्ध में भाग ले चुके सज्जन को बुधवार को उस समय वरिष्ठ मंत्री पद दिया गया जब लिबरल्स की 19 अक्तूबर की चुनावी जीत के बाद ट्रूडेउ के मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की। 45 साल की उम्र में सज्जन को नए प्रशासन के सबसे कठिन कामों में से एक मिला है। 1970 में पंजाब में जन्मे सज्जन पांच साल की उम्र में अपने परिवार के साथ कनाडा पहुंचे थे।

 

Related Articles

Back to top button