अन्तर्राष्ट्रीय
पगड़ी और दाढ़ी रखे सिख सैनिकों ने संभाली कनाडाई सेना की कमान
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: ओटावा : पगड़ी और दाढ़ी रखे सिख सैनिक हरजीत सज्जन ने रक्षामंत्री के रूप में कनाडा की सेना की कमान संभाल ली है। वह उन कई सिखों में शामिल हैं जिन्हें जस्टिन ट्रूडेउ के प्रशासन में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है।