राष्ट्रीय

पनामा पेपर लीक पर चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम पर हमला बोलते हुए मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मोदी ने भ्रष्टाचार दूर करने की बात तो की लेकिन पनामा पेपर लीक पर चुप ही रहे।
पनामा पेपर लीक पर चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेसकांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटने वाले नवाज शरीफ के मामले का उल्लेख करते हुए पूछा कि पनामा पेपर मुद्दे पर मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे के खिलाफ कौन सी कार्रवाई की है?

ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप

भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी ने बहुत बोला लेकिन पनामा पेपर पर चुप रह गए। इससे पहले शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे और लोक सभा सांसद अभिषेक का मुद्दा उठाया था। खेड़ा ने मोदी को पाकिस्तान से सबक सीखने की नसीहत भी दी।

 

Related Articles

Back to top button