दिल्लीराष्ट्रीय

परिवहन विभाग के 3 अधिकारी सस्‍पेंड, धांधली का आरोप

autorickshaw_650x400_71428581524नई दिल्‍ली: दिल्ली सरकार ने डिप्टी कमिश्नर समेत दिल्ली परिवहन विभाग के तीन अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया है। इन लोगों पर फ़र्ज़ी पते पर ऑटो परमिट जारी करने का आरोप है।ईवन-ऑड फ़ॉर्मूले को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार ने 10,000 नए ऑटो परमिट को मंज़ूरी दी थी, जिसमें इन अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगा है। बीजेपी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को परमिट दिया जा रहा है।दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है… ‘परिवहन विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित किया जा रहा है। तीन पहिया वाहनों के लिए नए परमिट जारी करने में भ्रष्टाचार का मामला।’ उन्‍होंने सिलसिलेवार ट्वीट में आगे लिखा, ‘तीन पहिया वाहनों को सिलसिलेवार ढंग से परमिट देने के परिवहन मंत्री के आदेश को न मानते हुए मनमाने ढंग से परमिट जारी किया गया।’ ‘ये पाया गया कि कई मामलों में आवेदकों की बजाय डीलर्स को परमिट दिया जा रहा था।’ ‘ये मामला सीबीआई को सौंपा जाएगा। ये सरकार किसी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं कर सकती।’

Related Articles

Back to top button