फीचर्डराष्ट्रीय

पर्यटन व्यापार मेला ‘ओटीएम 2017’ में 60 देशों के संगठन शामिल

मुम्बई| देश का सबसे बड़े पर्यटन व्यापार मेला ओटीएम 2017 बुधवार को मुंबई में शुरू हो गया, जो 23 फरवरी तक चलेगा। इस मेले में 60 देशों के प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। फेयरफेस्ट मीडिया लिमिटेड (ओटीएम के आयोजनकर्ता) के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव अग्रवाल ने जारी एक बयान में कहा, “भारत के 25 राज्यों और 60 देशों से 1000 से अधिक प्रदर्शकों के साथ ओटीएम देश में अब तक का सबसे बड़ा ट्रैवल ट्रेड मेला है। हम पिछले 30 सालों से इस मेले का आयोजन कर रहे हैं। ओटीएम में हिस्सा लेने वाले राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय प्रदर्शक विभिन्न देशों, राज्यों और क्षेत्रों के बीच नेटवकिर्ंग, मार्केटिंग एवं पर्यटन प्रचार के उत्कृष्ट अवसरों का प्रदर्शन करेंगे।”

ओटीएम 2017 में  60 देशों से 1134 यात्रा संगठन हिस्सा ले रहें हैं

अग्रवाल के अनुसार, ओटीएम 2017  में  60 देशों से 1134 यात्रा संगठन हिस्सा ले रहें हैं, इनमें राष्ट्रीय एवं राज्य -स्तरीय पर्यटन संगठन, होटल, एयरलाईन्स, डेस्टिनेशन मार्केटिंग कम्पनियां, अन्य आपूर्तिकर्ता, मनोरंजन से जुड़ी कम्पनियां, बिजनेस टैज्वल और एमआईसीई (मीटिंग, इन्सेन्टिव, कन्वेन्शन और इवेन्ट्स) के बाजार शामिल हैं। 7392 आगंतुक मेले में हिस्सा लेने के लिए पहले से पंजीकरण कर चुके हैं। इसके अलावा ट्रैवल, ट्रेड और कॉरपोरेट सेक्टरों से 500 से अधिक खरीददार स्पेशल होस्टिंग के लिए क्वालिफाईड हैं। देश भर से खरीददारों के अलावा कुवैत, न्यूजीलैण्ड, फिलीपीन्स, रूस और थाईलैण्ड से अन्तरराष्ट्रीय खरीददार भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा कि ओटीएम 2017 के पहले संस्करण के साथ बीएलटीएम- बिजनेस एण्ड लक्जरी टैज्वल मार्ट का आयोजन भी किया जा रहा है। यह बिजनेस, लक्जरी एवं एमआईसीई खंड पर ध्यान केन्द्रित करेगा। बयान के अनुसार, हिस्सा लेने वाले 59 देशों में शामिल हैं- अबू धाबी, अजमान, बहरीन, बांग्लादेश, भूटान, कम्बोडिया, चीन, क्रोएशिया, साइप्रस, फुजैराह, मिस्र, फिजी, दुबई, ग्रीस, भारत, इण्डोनेशिया, जापान, केन्या, मकाओ, मलेशिया, मालदीव, नेपाल, फिलीपीन्स, रास अल खैमाह, रवांडा, सेशल्स, शारजाह, श्रीलंका, ताईवान, थाईलैण्ड, तुर्की, वियतनाम।

इसके अलावा अर्जेन्टीना, ऑस्ट्रेलिया, बोलिविया, ब्राजील, बुल्गारिया, चिली, इक्वाडोर, फ्रांस, जर्मनी, होंग कोंग, आयरलैण्ड, इटली, जोर्डन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, लेबनान, मॉरिशस, मंगोलिया, मोरक्को, रूस, सिंगापुर, स्लोवेनिया, दक्षिणी अफ्रीका, तन्जानिया, ब्रिटेन और अमेरिका के प्रतिनिधि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह भारत में अब तक आयोजित किसी भी पर्यटन व्यापार मेले में हिस्सा लेने वाले देशों की रिकॉर्ड संख्या है।

Related Articles

Back to top button