National News - राष्ट्रीय

पवार ने मोदी की कार्यशैली पर उठाये सवाल

pawar-1-llनई दिल्ली : दिग्गज राजनेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कामकाज की शैली पर सवाल उठाए है और साथ ही कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘व्यक्ति पूजा’ की बढ़ती प्रवृत्ति के प्रति आगाह किया है। पवार ने हाल में प्रदर्शित अपनी आत्मकथा ‘ऑन माई टर्स: फ्रॉम ग्रासरूट्स टू कॉरिडोर्स ऑफ पावर’ में कहा है, ‘‘मोदी के काम-काज करने का तरीका कई तरह की चिंताएं पैदा करता है। गुजरात जैसे राज्य में सक्ती से काम करना और बात है लेकिन जब आप एक देश चलाते हैं तो उस तरह का तरीका लंबे समय तक काम नहीं कर सकता है।’’ इस किताब का इसी सप्ताह पवार के जन्मदिन के अवसर पर विमोचन किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई अहम राजनेता मौजूद थे। ‘लुकिंग अहेड’ अध्याय में पवार ने मोदी की प्रशासन शैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि राजनीतिक ताकत की प्रवृत्ति चंद हाथों में रहने की होती है और एक बार ऐसा हो गया तो फिर उसके पतित होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। विश्व इतिहास को देखकर लगता है कि ऐसी सत्ता ज्यादा समय तक नहीं रहती है।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस व्यक्ति पूजा की राजनीति का शिकार हैं। पवार ने कहा, ‘‘यह अच्छा संकेत नहीं है कि भाजपा मोदी का डिजाइनर कुर्ता पकड़कर बैठे जबकि कांग्रेस की राजनीति राहुल गांधी के इर्दगिर्द घूमती रहे।’’ हालांकि पवार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को परिपक्व राजनेता बनने के लिए कुछ समय देने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी को कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के रूप में देखा जा रहा है। वह अभी युवा हैं और उन्हें अपनी नेतृत्व क्षमता साबित करने के लिए अभी और समय दिया जाना चाहिए।’’

Related Articles

Back to top button