लखनऊ। राजधानी के मशकगंज इलाके के खत्री टोला में पिछले कई दिन से पानी की आपूर्त्ति ठप है। पानी न मिलने से बेहाल नागरिकों ने जलकल विभाग से शिकायत की। इसी प्रकार मोती नगर में पाइप लाइन टूटने से दिन भर पानी की बर्बादी होती रही। पानी न मिलने की शिकायत पर जलकल विभाग ने मरम्मत का काम शुरू कराया। रकाबगंज चौराहे के पास स्थित मशकगंज खत्री टोला में रहने वाले पानी को लेकर खासे परेषान दिखे। पानी न मिलने पर नागरिकों ने जलकल विभाग के अवर अभियंता से भी शिकायत की। पानी की आपूर्ति को लेकर नागरिकों ने जलकल विभाग के जोनल अधिकारी से शिकायत की। स्थानीय निवासी विमला श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे खत्री टोला में पानी की जबरदस्त समस्या व्याप्त है। घरों में पानी न पहुंचने की शिकायत की गयी है। इसी क्रम में हुसैनाबाद के घंटाघर के पास क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को लगातार चौथे दिन भी ठीक नहीं किया जा सका। हुसैनाबाद व घंटाघर इलाके में पानी की आपूर्त्ति ठप होने के बाद भी जलकल विभाग के अभियंता हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। चौक चौराहे पर भी टूटी पाइप लाइन को ठीक नहीं किया जा सका। ऐसे में कश्मीरी मोहल्ला व विक्टोरिया स्ट्रीट को पानी की आपूर्त्ति बाधित हो रही है। आलम नगर में भी टूटी पाइप लाइन को ठीक नहीं किया गया। पूरे इलाके में नागरिकों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।