अजब-गजबमनोरंजन

पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन, नहीं रिलीज़ होगी ऐ दिल है मुश्किल – रईस

adhm-14-1476437382ताज़ा खबर की मानें तो एक मीटिंग के बाद Exhibitors Association of India ने यह तय किया है कि किसी भी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म भारत में नहीं रिलीज़ होगी।  और इस फैसले के बाद अब ऐ दिल है मुश्किल और रईस पर तलवार लटक रही है। सिनेमा मालिकों ने भी वितरकों का साथ देते हुए कहा कि वो ऐ दिल है मुश्किल, रईस और डियर ज़िंदगी रिलीज़ नहीं करेंगे।

Related Articles

Back to top button