अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़ब्रेकिंग

पाकिस्तान चुनाव Live: मलाला युसुफजई ने महिलाओं से कहा- वोट दें, यह शक्ति आपके हाथों में है

पाकिस्तान में आज आम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं।  मतदाता बड़ी संख्या में देश के वजीर-ए-आजम का फैसला करने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं। इस बार चुनाव खास होने वाला इसलिए भी है क्योंकि नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन से प्रधानमंत्री चेहरा शहबाज शरीफ, पीटीआई के मुखिया इमरान खान और पीपीपी बिलावल भुट्टो के बीच तगड़ी प्रतियोगिता है। अभी तक आए सर्वे में इमरान खान सबपर भारी पड़ रहे हैं। जबकि राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इसबार किसी को भी जनता बहुमत देने नहीं जा रही है। पाकिस्तान चुनाव Live: मलाला युसुफजई ने महिलाओं से कहा- वोट दें, यह शक्ति आपके हाथों में है

बहरहाल,आतंकी खतरे की आशंका के चलते ऐतिहासिक रूप से देशभर में 3.71 लाख सैन्य टुकड़ियां और 16 लाख पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कुल 85 हजार पोलिंग बूथों पर 10.59 करोड़ पंजीकृत मतदाता मतदान करेंगे। नेशनल असेंबली के लिए 3,459 प्रत्याशी और प्रांतीय विधानसभाओं में 8,396 उम्मीदवार उतर रहे हैं।

पाकिस्तान में आम चुनाव, बैलेट पेपर से ही होंगे। चुनाव सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलेंगे। पाकिस्तान में वोटिंग वाले दिन ही शाम 6 बजे के बाद पोलिंग बूथ में मौजूद कर्मचारियों को वहीं पर वोटों की गिनती में लगा दिया जाता है। चुनाव नतीजे रात 9 बजे से ही आना शुरू हो सकते हैं, हालांकि आधी रात के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।

लाइव अपडेट्स :

शांति के लिए नोबेल प्राइज से सम्मानित मलाला युसुफजई ने लोगों से वोट डालने की गुजारिश की । उन्होंने ट्वीट कर महिलाओं से खासतौर पर कहा है कि -उठो, आगे बढ़ो और वोट दो क्योंकि शक्ति तुम्हारे हाथों में है। 

कराची:  एनए-246 निर्वाचन क्षेत्र से पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। संदिग्ध जबरदस्ती कराची की बिहार कॉलोनी पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश कर रहा था। 

कराची: एमक्यूएम-पी पार्टी के नेता फारूक सत्तार ने वोट डालने पहुंचे। फारूक ने वोट डालने के बाद कहा कि पाकिस्तान की जनता ने किसी भी चुनाव में हमें निराश नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल एमक्यूएम पाकिस्तान इतिहास में बहुत अहम होने वाले हैं। सत्तार ने कराची की जनता से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने के लिए घरों से निकलने की गुजारिश की।  

 कराची: एमक्यूएम-पी पार्टी के नेता फारूक सत्तार ने वोट डालने पहुंचे। फारूक ने वोट डालने के बाद कहा कि पाकिस्तान की जनता ने किसी भी चुनाव में हमें निराश नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल एमक्यूएम पाकिस्तान इतिहास में बहुत अहम होने वाले हैं। सत्तार ने कराची की जनता से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने के लिए घरों से निकलने की गुजारिश की।

पेशावर: भारी संख्या में महिलाएं मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए घरों से निकलीं।

कराची: पाकिस्तानी नेता  मुस्तफा कमल ने एनए-243 पर मतदान किया। 

क्वेटा: महिला और पुरुष भारी संख्या में वोट डालने पहुंचे

नवाबशाह : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय बेनजीर भुट्टो की बेटियां बख्तावर और अफीसा  वोट डालने के बाद फोटों खिचाते हुए। दोनों ने एनए-213 पर वोट डाला। 

लाहौर: पीएमएलएन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार शहबाज शरीफ मॉडल टाउन के बूथ पर वोट देने पहुंचे।

Related Articles

Back to top button