अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तान : बाचा खान यूनिवर्सिटी पर आतंकी हमले के सिलसिले में चार गिरफ्तार

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ bacha-khan-university-pakistan-afp_650x400_61453292492पेशावर: पाकिस्तान में देश के पश्चिमोत्तर स्थित एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय पर तालिबानी हमले में मदद करने के लिए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उस हमले में 21 लोगों की मौत हुई थी। इनमें से ज्यादातर छात्र थे।

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल आसिम बाजवा ने कहा, ‘हमने चार मददगारों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने हमलावरों की पाकिस्तान में घुसने में मदद की और चारसद्दा जिले में बाचा खान विश्वविद्यालय पर हमले से पहले उन्हें मर्दान ले गए थे।’ बुधवार को चार सशस्त्र आतंकवादियों ने बाचा खान विश्वविद्यालय पर हमला किया था। यह विश्वविद्यालय अशांत खबर पख्तूनख्वा प्रांत में है।

बाजवा ने कहा कि हमलावर तोरखूम सीमा के रास्ते अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसे थे।

 

Related Articles

Back to top button