अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

पाक में वाघा बॉर्डर पर आत्मघाती हमला, 55 की मौत

wagha blast लाहौर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर ध्वजों को नीचे उतारने के लिए आयोजित समारोह के तुरंत बाद पाकिस्तान की ओर वाघा में रविवार को हुए एक आत्मघाती विस्फोट में बच्चों और सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 55 लोग मारे गए और करीब 200 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह एक आत्मघाती हमला था और इसमें कम से कम 55 लोग मारे गए तथा 200 से अधिक घायल हो गए। पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक मुश्ताक सुखेरा ने बताया कि वाघा सीमा पर रेंजर परेड समारोह देखने के बाद बड़ी संख्या में लोग बाहर निकल रहे थे कि उसी समय आत्मघाती हमलावर ने एक निकासी गेट के समीप खुद को उड़ा दिया। उन्होंने साथ ही बताया कि मारे गए लोगों में तीन रेंजर शामिल हैं। सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में एक सवाल के जवाब में आईजी ने बताया कि रेंजरों ने कड़े सुरक्षा उपाय किए थे लेकिन आत्मघाती हमलावर की जांच करना मुश्किल था। ध्वज नीचे उतारने के लिए वाघा सीमा पर दशकों से रोजाना आयोजित होने वाले इस समारोह को देखने के लिए सीमा के दोनों ओर के नागरिक भारी संख्या में एकत्र होते हैं। पूर्व में मिली रिपोर्टों में बताया गया था कि यह संभवत: सिलेंडर विस्फोट था। मुहर्रम के मददेनजर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। आईजी ने कहा कि हमें रिपोर्टें मिली थीं कि कुछ प्रतिबंधित संगठन शियाओं, धार्मिक हस्तियों , जन रैलियों और महत्वपूर्ण इमारतों को निशाना बना सकते हैं। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लाहौर विस्फोट की निंदा की है और प्रशासन को घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया है । एजेंसी

Related Articles

Back to top button